विकासनगर, अगस्त 29 -- जवाहर नवोदय विद्यालय सहसपुर में खेल दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विद्यालय में परंपरागत खेलों का आयोजन किया गया। इसके साथ ही जनपद से लेकर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। प्राचार्य आदेश कुमार ने खेल भावना को जीवन का अभिन्न अंग बताते हुए कहा कि खेल शारीरिक व मानसिक विकास के साथ-साथ टीम भावना और अनुशासन को भी मजबूत करते हैं। दूसरी ओर, शंकरपुर स्थित गंगा दर्शन पब्लिक स्कूल में खेल दिवस पर कबड्डी, रस्साकसी, डांस प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। सीनियर बालक वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल में तक्षशिला हाउस ने पंचशील हाउस को हराया। जबकि बालिका वर्ग के फाइनल में पंचशील हाउस ने तक्षशिला हाउ...