औरंगाबाद, अगस्त 29 -- राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जनेश्वर विकास केंद्र एवं खेल कौशल एवं महोत्सव परिवार के तत्वावधान में दो दिवसीय खेल महोत्सव के खेल के दूसरे सत्र में कुश्ती की प्रतियोगिता आयोजित हुई। मुख्य अतिथि साहित्यकार डॉ सुरेंद्र प्रसाद मिश्रा, खेल कौशल के संयोजक वीरेंद्र सिंह, अध्यक्ष रामजी सिंह, कुश्ती जिला कोच उदय तिवारी, कुश्ती खेल शिक्षक विनोद सिंह, कवि लवकुश प्रसाद, कला कौशल जिलाध्यक्ष आदित्य श्रीवास्तव, सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने संयुक्त रूप से भारत रत्न मेजर ध्यानचंद की तस्वी पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए शुरुआत की। कुश्ती खेल प्रतियोगिता में आदित्य कुमार और राहुल कुमार विजेता रहे। तीसरे राउंड में सूरज कुमार विजेता रहे। महिला खेल में दीपशिखा व आदित्य कुमार विजेता रहे। सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने बताया कि खेल के क्षेत्र में भी ख...