पूर्णिया, मई 6 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया जिला खेल संघ की एक बैठक स्थानीय कार्यालय डीएसए मैदान अवस्थित भवन में हुई। जिसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष गौतम वर्मा ने की। बैठक में सर्वप्रथम अब तक के क्रियाकलापों पर गहन विचार विमर्श किया गया। बैठक में कुछ प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए उसे सर्वसम्मति से पारित किया गया, जिसमें सर्वप्रथम प्रत्येक वर्ष डीएसए कप कराने का निर्णय लिया गया। किसी भी खेल के लिए मैदान आवंटित करने के लिए शुल्क लिया जाएगा। खेल संघ के जमीन संबंधित रशिद कटवा ने और मैदान और कार्यालय की देखरेख के लिए एक केयर टेकर को रखने पर सहमति बनी। मैदान के विकास के लिए जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारी से संपर्क स्थापित कर अनुरोध किया जाएगा। खेल संघ वार्षिक कैलेंडर तैयार करेगा। जिला खेल संघ प्रत्येक वर्ष की भांति गत वर्ष भी 29 अगस्त...