रामगढ़, अगस्त 29 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। श्री अग्रसेन स्कूल भुरकुंडा में शुक्रवार को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्रातःकालीन सभा में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जीवनी पर चर्चा की गई। खेल दिवस पर सीनियर विद्यार्थियों के लिए चल रहे तीन दिवसीय इंटर हाउस कबड्डी व कैरम प्रतियोगिता का सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेला गया। छोटे बच्चों के बीच दौड़ और विभिन्न पारंपरिक खेल कराया गया। प्रतिभागियों ने इन खेलों में दमदार प्रदर्शन किया। कबड्डी में आरएन टैगोर हाउस ने मदर टेरेसा हाउस को हराकर खिताब अपने नाम किया। जबकि कैरम के फाइनल में श्रेया श्री व नीलम कुमारी यादव की जोड़ी ने काजल कुमारी व तनिष्का सिंह की जोड़ी को हराया। लड़कों में आर्यन सिन्हा व प्रशांत कुमार ने आमीन रजा व प्रिंस मंडल की जोड़ी को हराकर जीत दर्ज किया। मौके पर प्राचार्य विवेक...