फरीदाबाद, अगस्त 30 -- फरीदाबाद। एनआईटी-3 स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय खेल दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर स्कूल की प्राचार्य ज्योति दहिया ने रंग-बिरंगे गुब्बारे उड़ाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, जो आजादी, खुशी और खेल भावना का प्रतीक रहा। कार्यक्रम की शुरुआत छोटे बच्चों के ऊर्जावान ड्रिल प्रदर्शन से हुई, जिसने पूरे माहौल को जोश और उमंग से भर दिया। इस दौरान विभिन्न इनडोर खेलों का आयोजन किया गया, जिनमें कैरम, शतरंज, म्यूजिकल चेयर सहित कई रोचक गतिविधियां शामिल थीं। बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लेते हुए अपनी खेल प्रतिभा और खेल भावना का परिचय दिया। पूरे दिन विद्यालय प्रांगण में बच्चों की हंसी-खुशी, टीम वर्क और उत्साह झलकता रहा। इस मौके पर प्राचार्या दहिया ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल हमें अनुशासन, समर्पण और...