हाजीपुर, अगस्त 31 -- राजापाकर,संवाद सूत्र। राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के तहत शनिवार को दूसरे दिन प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सरकारी एवं गैर-सरकारी विद्यालयों में खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर पीएम श्री राजकीय मध्य विद्यालय राजापाकर के परिसर में तीन दिवसीय राष्ट्रीय खेल दिवस के दूसरे दिन विद्यालय परिसर में क्विज, पेंटिंग एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के सभी छात्राओं ने भाग दिया। अच्छे प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को विद्यालय परिसर में सम्मानित किया गया। कल 31 अगस्त को भी विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। वही केसीआई विद्यालय राजापाकर में भी विभिन्न खेलों का आयोजन किया गय...