आरा, अगस्त 29 -- -खेल हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा, शरीर और मन स्वास्थ्य रहता है: डीएम आरा, हमारे संवाददाता। राष्ट्रीय खेल दिवस पर खेल भवन सह व्यायामशाला में खिलाड़ियों ने शुक्रवार को नशामुक्ति की शपथ ली और योग का अभ्यास किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम तनय सुल्तानिया ने किया। इससे पूर्व हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई एवं नमन किया गया। इस अवसर पर अधिकारियों, खिलाड़ियों, खेल प्रशिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने खेल भावना, नशा मुक्ति एवं स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की शपथ ली। योग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इसमें डीएम सहित विभिन्न अधिकारी, खिलाड़ी और प्रशिक्षक शामिल हुए। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि मेजर ध्यानचंद जी की जयंती पूरे भारतवर्ष में राष्ट्रीय खेल ...