सहारनपुर, अगस्त 29 -- नालंदा वर्ल्ड स्कूल में राष्ट्रीय खेल दिवस एवं हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी की जयंती के उपलक्ष्य में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों द्वारा सामूहिक पी.टी. प्रदर्शन प्रस्तुत किया गया, जिसने विद्यालय प्रांगण में अनुशासन, ऊर्जा और खेल भावना का संदेश दिया। इसके उपरांत इंटर-हाउस बास्केटबॉल प्रतियोगिताओं का रोमांचक आयोजन हुआ, जिसमें सभी हाउस के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल कौशल और टीम स्पिरिट का परिचय दिया। कार्यक्रम में विद्यालय के चेयरमैन डॉ. सुभाष चौधरी, डायरेक्टर मुकुल चौधरी, प्रिंसिपल अशुतोष मिश्रा एवं खेल विभागाध्यक्ष श्री विनय पंवार की गरिमामयी उपस्थिति रही। अतिथियों ने बच्चों के उत्साह व खेल प्रतिभा की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य में भी खेलों में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। वक्ताओं ने मेजर ध्य...