लखनऊ, अक्टूबर 27 -- सब जूनियर रोलबॉल नेशनल चैंपियनशिप लखनऊ, संवाददाता। सब जूनियर रोलबॉल नेशनल चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश बालक टीम के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया। इसके साथ ही टीम ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। लखनऊ रोलबॉल स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज वर्मा ने बताया कि आगरा में चल रही 18वीं सब जूनियर नेशनल रोलबॉल चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश बालक टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है। चैंपियनशिप में देश भर से 22 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। इन्हें चार पूल में बांटा गया है। पूल ए में उत्तर प्रदेश टीम ने अपने पहले मैच में मजबूत टीम महाराष्ट्र को 7-0 से पराजित किया। दूसरे मैच में केरला को 9 -1 से, तेलंगाना को 15-0 से और पांडिचेरी को 13-1 से हराया। लीग के अंतिम मैच में छत्तीसगढ़ को 25-0 के बड़े अंतर से हरा कर क...