लखनऊ, अक्टूबर 13 -- लखनऊ, संवाददाता। तारिक अंसारी और फारुक के धमाकेदार प्रदर्शन के बलबूते लखनऊ मंडल ने सीनियर राज्य स्तरीय पुरुष फुटबॉल प्रतियोगिता में मिर्जापुर को 2-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय और उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के समन्वय से अयोध्या में खेली जा रही प्रतियोगिता में सोमवार को लखनऊ मंडल और मिर्जापुर मंडल के बीच जीत के लिए जोरदार संग्राम देखने को मिला। मैच की शुरुआत से दोनों टीमों ने एक दूसरे पर आक्रमण शुरू किये। दोनों टीमों में धुरंधरों की भरमार थी। दोनों टीमों ने कई शानदार मूव बनाये लेकिन पहले हाफ में किसी को सफलता नहीं मिली। दूसरे हाफ में रणनीति बदल कर खेलने उतरी लखनऊ मंडल ने जल्द ही अपने धमाकेदार प्रदर्शन से मिर्जापुर पर दबाव बना लिया। खेल के 50वें मिनट में तारिक अंसारी ने हेडर से गोल कर टीम...