लखनऊ, अक्टूबर 8 -- फुटबॉल पर कब्जा करने को संघर्ष करते खिलाड़ी लखनऊ, संवाददाता। देश की प्रतिष्ठित अंडर-18 आई लीग के क्वालिफाइंग राउंड के तहत बुधवार को लखनऊ मे दूसरा मुकाबला रस्तोगी इंटर कॉलेज के फुटबॉल खेल मैदान पर खेला गया। लखनऊ फॉल्कंस और टेक्ट्रो फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया यह मुकाबला 0-0 से ड्रा हो गया। मुकाबले में लखनऊ फॉल्कंस के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। टीम के खिलाड़ियों ने जहां शानदार आक्रमण किया, वहीं डिफेंस भी मजबूत रहा। टेक्ट्रो के खिलाड़ियों ने भी कई मूव बनाये लेकिन गोल करने में सफल नहीं हो सके। पहले हाफ में लखनऊ फॉल्कंस के खिलाड़ी हावी रहे। टीम ने कई शानदार मूव भी बनाए लेकिन फॉल्कंस की सजग रक्षापंक्ति को पार नहीं कर सके। दूसरे हाफ में टेक्ट्रो के खिलाड़ियों ने दम दिखाया। अंत में मुकाबला 0-0 के स्कोर पर खत्म हुआ। जि...