मधुबनी, मार्च 10 -- रहिका । मुख्यमंत्री खेल ज्ञानोत्सव प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्देश दिया गया है। इस खेल से संबंधित ज्ञान प्रतियोगिता में वर्ग सातवीं से लेकर बारहवीं कक्षा तक के छात्र एवं छात्राएं भाग लेंगे। खेल ज्ञानोत्सव प्रतियोगिता प्रथम चरण में जिला स्तर पर टीमें का चयन किया जाएगा। दूसरे चरण में राज्य के नौ प्रमंडल के तीन -तीन टीम भाग लेंगे। तीसरे चरण में प्रमंडलीय स्तर के तीन सर्वश्रेष्ठ टीम का चयन किया जाएगा। जो प्रतियोगिता राज्य खेल प्राधिकरण आयोजित करेगी। सबसे बेहतर टीम को पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाएगा। सभी प्रतियोगिता परीक्षा आनलाइन आयोजित किया जाएगा। जिले भर के सभी मिडिल स्कूल, हाई एवं इंटर स्कूल के प्रधानाध्यापक को नि: शुल्क छात्रों से आवेदन लेने का निर्देश जारी किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...