लखनऊ, नवम्बर 13 -- खेल, संवाददाता। जीसीआरजी क्रिकेट अकादमी की देखरेख में आयोजित की गई प्रथम राज्य स्तरीय जीसीआरजी चैंपियंस ट्रॉफी पर जीसीआरजी क्रिकेट अकादमी ने कब्जा कर लिया। जीसीआरजी खेल मैदान पर गुरुवार को खेले गए फाइनल में कूह स्पोर्ट्स क्लब को 21 रनों से पराजित कर चैंपियन बनने गौरव हासिल किया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि सचिन आनंद शुक्ला और विशिष्ट अतिथि आरिफ उल हसन मौजूद रहे। विजेता टीम जीसीआरजी क्रिकेट अकादमी को 75 हजार और उपविजेता कूह स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब को Rs.50हजार रुपये की पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया गया। प्लेयर ऑफ द मैच जीसीआरजी के हिमांशु यादव बने। प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन बहराइच के खिलाड़ी जय प्रकाश को मिला। उन्हें Rs.11 हजार रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की गई। टूर्नामेंट का सर्वश...