गढ़वा, अप्रैल 8 -- श्रीबंशीधर नगर, प्रतिनिधि। नगर पंचायत क्षेत्र के अधौरा स्थित टीडीएम कॉलेज ग्राउंड में आयोजित नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन सोमवार की देर शाम विधायक अनंत प्रताप देव ने किया। उस दौरान विधायक ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच नारियल फोड़ा। विधायक ने कहा कि खेल जीवन का महत्वपूर्ण अंग है। खेल सिर्फ मनोरंजन का साधन नहीं बल्कि जीवन को अनुशासित बनाने का माध्यम है। खेल आज बेहतर करियर बनाने का सामधन बन गया है। उन्होंने कहा कि ऐसे टूर्नामेंट से प्रतिभा सामने आती है। वरिष्ठ नेता ताहिर अंसारी, युवा नेता दीपक प्रताप देव, मानवेंद्र प्रताप देव उर्फ मन्नू बाबा, झामुमो जिला उपाध्यक्ष मुक्तेश्वर पांडेय ने भी संबोधित किया। मौके पर शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष कमलेश्वर पांडेय, अमरनाथ पांडेय, उदय सिंह, सुधीर प्रसाद, गौरव पांडेय, अमन देव, विकाश पाल...