लखनऊ, मार्च 20 -- - नगर निगम कॉलेज में अंतर्महविद्यालयी वार्षिक क्रीडा समारोह का समापन हुआ - कबड्डी में डीएवी और रस्साकसी प्रतियोगिता में केकेसी जीता लखनऊ, संवाददाता। अटल बिहारी वाजपेई नगर निगम डिग्री कॉलेज में चल रहे अंतर्महविद्यालयी वार्षिक क्रीडा समारोह का समापन गुरुवार को हो गया। मुख्य अतिथि महापौर सुषमा खर्कवाल और विशिष्ट अतिथि अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार गुप्त ने गुब्बारे छोड़ कर फाइनल खेलों की प्रतियोगिताएं शुरू कीं। इस मौके पर महापौर ने कहा कि आज भारत सभी क्षेत्रों में अपना स्थान स्थापित कर रहा है। खेल जगत में भी हमारी प्रतिभा विश्व को मात दे रही है। अपर नगर आयुक्त ने महामना मदन मोहन मालवीय की बात को दोहराते हुए कहा कि दूध पियो कसरत करो नित्य जपो हरि नाम, मन लगाय विद्या पढ़ो पूरे होंगे काम। इस दौरान कबड्डी टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबल...