कोडरमा, दिसम्बर 5 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विधि महाविद्यालय, झुमरी तिलैया में शुक्रवार से तीन दिवसीय अंतरराज्यीय संस्कृति एवं खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। कार्यक्रम का आयोजन झारखंड एजुकेशनल एंड कल्चर डेवलपमेंट सोसाइटी के तत्वावधान में किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन झारखंड उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं झारखंड बार काउंसिल के उपाध्यक्ष राजेश शुक्ला ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के सचिव डॉ. डीएन मिश्रा ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में महाविद्यालय की दाता कला देवी उपस्थित रहीं। मुख्य अतिथि राजेश शुक्ला ने कहा कि खेलकूद छात्र जीवन में ऊर्जा, अनुशासन और आत्मविश्वास बढ़ाता है। डॉ. डी.एन. मिश्रा ने कहा कि खेल आज सिर्फ शारीरिक विकास का माध्यम नहीं, बल्कि करियर, अवसर और सम्मान का नया मार्ग बन चुका है। मौके पर...