भागलपुर, नवम्बर 7 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता मारवाड़ी कॉलेज में गुरुवार को कॉलेज के प्राचार्य प्रो. संजय कुमार झा की अध्यक्षता में खेल गतिविधि के संचालन को लेकर बैठक हुई। बैठक में कॉलेज के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर विचार विमर्श किया गया। प्राचार्य प्रो. संजय कुमार झा ने बताया कि वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर गहन मंथन किया गया। कॉलेज के खेल परिषद की आगामी होने वाली बैठक में आयोजन की तिथि तय कर दी जायेगी। बड़े दिन की छुट्टी से पहले-पहले वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...