सिद्धार्थ, फरवरी 14 -- सिद्धार्थनगर। नौगढ़ ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय झंडे नगर में शुक्रवार को बाल संसद की बैठक हुई। इसमें ह्यूमाना पीपुल टू पीपुल संस्था के समन्वयक राजेन्द्र शर्मा ने बच्चों को विभिन्न रोचक खेल गतिविधियों को सिखाकर पढ़ने और बढ़ने के लिए प्रेरित किया। विज्ञान आधारित तथ्यों पर आधारित चमत्कारी ट्रिक्स और हाथ की सफाई आदि देखकर बच्चे खूब आनंदित हुए। प्रधानाध्यापक नियाज़ अहमद और सहायक अध्यापिका साधना श्रीवास्तवा ने बच्चों को वार्षिक उत्सव में प्रस्तुति के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी कराई। इस अवसर पर प्रेमा देवी, अभिषेक मणि, सागर, रूबीना, राम अवतार, रितेश ओम, जय आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...