नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। स्कूली छात्रों के एक समूह ने दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है। याचिका में यह सुनिश्चित करने के निर्देश देने की मांग की है कि नवंबर से जनवरी तक प्रदूषण वाले महीनों में खेल गतिविधि आयोजित नहीं किए जाएं। याचिका में कहा गया है कि साल-दर-साल अधिकारी ऐसे समय में क्षेत्रीय, अंतर-क्षेत्रीय, राज्य और राष्ट्रीय स्तर के आउटडोर खेल आयोजन करते रहते हैं। इस दौरान दिल्ली की वायु गुणवत्ता खतरनाक होती है। याचिकाकर्ताओं के अनुसार, बार-बार होने वाले आयोजनों के कारण छात्रों को जहरीली हवा में कठोर शारीरिक गतिविधियां करने के लिए मजबूर होना पड़ता है। यह संविधान के अनुच्छेद 21 व 21ए के तहत उनके मौलिक अधिकारों का उल्लंघन है। याचिका के अनुसार, यह सार्वजनिक रिकॉर्ड में दर्ज है कि दिल्ली नवंबर से जनवरी क...