हाथरस, नवम्बर 20 -- हाथरस। खेल-खेल में तीन साल के बच्चे ने घर में रखे तारपीन के तेल को पी लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। परिजन उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आए। कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहल्ला अईयापुर निवासी उदयवीर का तीन साल का बेटा अनुज अपनी मां व पिता के साथ रिश्तेदारी में आया था। परिवार में शादी की तैयारियां चल रही थीं और घर की पुताई का काम भी हो रहा था। इसी दौरान अनुज ने खेलते-खेलते वहां रखी एक बोतल से तारपीन का तेल पी लिया। तेल पीने के तुरंत बाद बच्चे को तेज उल्टियां होने लगीं और वह बेहोश होने लगा। बच्चे की हालत बिगड़ते देख परिवार के लोग घबरा गए। उसे आनन-फानन में परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, यहां उसे भर्ती कर उपचार दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...