मुरैना, दिसम्बर 28 -- मुरैना में खेल-खेल में 14 साल के लड़के ने राइफल से फायर कर दिया। साथ खेल रहे 8 साल के बच्चे के सिर में लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। फायरिंग की आवाज सुन आसपास के लोग इकट्ठे हो गए। पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को मर्चुरी पहुंचाया। पुलिस ने राइफल जब्त कर नाबालिग के पिता को पूछताछ के लिए थाने ले गई है। आज बच्चे के शव का पोस्टमॉर्टम होगा।कैसे हुई पूरी घटना? घटना शनिवार रात को पोरसा के संजय नगर में हुई। जानकारी के अनुसार शनिवार रात करीब 10 बजे किराएदार धर्मराज सिंह तोमर का बेटा ऋषभ तोमर, मकान मालिक के दो बेटों के साथ घर की दूसरी मंजिल पर खेल रहा था। कमरे में तीनों ही थे। इसी दौरान मकान मालिक के बेटे ने कमरे में टंगी पिता की 315 बोर की लाइसेंसी राइफल उतार ली। वह राइफल से खेलने लगा ...