बांदा, मई 24 -- बांदा। संवाददाता पैलानी में आंधी में टूटी पेड़ की डाल में नौ वर्षीय मासूम साफी डालकर छोटी बहन के साथ झूला झूल रहा था, तभी अचानक डाल टूटकर पेड़ से अलग हो गई। साफी मासूम के गले में कस गई। इससे उसकी जान चली गई। पैलानी थानाक्षेत्र में खप्टिहाकलां के मजरा शिवपाल डेरा में शुक्रवार दोपहर एक बजे धर्मराज निषाद का छोटा बेटा नौ वर्षीय आशीष रोज की तरह घर से लगभग आधा किलोमीटर दूर खेतों में बकरियां चराने के लिए गया था। बीती रात आंधी में वहां एक आम के पेड़ की डाल टूटकर लटकी हुई थी। उसी डाल में वह साफी बांधकर अपनी छोटी बहन के साथ झूला झूल रहा था। अचानक डाल पेड़ से पूरी तरह अलग होकर गिर पड़ी। साफी आशीष के गले में कस गई। इससे उसकी मौत हो गई। सात वर्षीय बहन पास खड़ी रोने लगी। काफी देर तक जब बकरियां चरा कर दोनों नहीं लौटे तो बड़ी बहन अंजलि खो...