लखीसराय, फरवरी 4 -- बड़हिया, एक संवाददाता बसंत पंचमी के अवसर पर सोमवार को नगर के वार्ड संख्या 26 चुहरचक में नई शिक्षा नीति के तहत खेल खेल में पढ़ाई के विकल्प के रूप में किड्स भारती प्ले स्कूल का शुभारंभ किया गया। जिसका उद्घाटन आचार्य पंडित योगेन्द्र झा, भागलपुर विवि के सांख्यिकी विभागाध्यक्ष प्रो अमरेश रंजन, समाजवादी नेता शिवबालक सिंह, नगरपरिषद सभापति के प्रतिनिधि सह जदयू नेता सुजीत कुमार एवं पद्मनाभ पांडेय ने संयुक्त रूप से फीता काटकर तथा दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रतिभा चयन एकता मंच के सचिव पीयूष कुमार झा के संचालन में हुए इस कार्यक्रम के बीच डीएम मिथलेश मिश्र भी ऑनलाइन माध्यम से इस कार्यक्रम से जुड़कर अपनी शुभकामनाएं विद्यालय संचालक को दी। साथ ही शिक्षा के अधिकार अधिनियम को पालन करने का निर्देश दिया। उपस्थित गणमान्य लोगों को संबोधित करत...