पाकुड़, अगस्त 21 -- पाकुड़िया। एसं प्रखंड सभागार में गुरुवार से आंगनबाड़ी सेविकाओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ उपप्रमुख अर्चना देवी ने किया। इस दौरान सेविकाओं को पोषण भी और पढ़ाई भी विषय पर प्रशिक्षण दिया गया। रांची से पहुंची प्रशिक्षक वीना कुमारी ने बताया कि पहले दिन भीड़ियो के माध्यम से सेविकाओं को बच्चों को खेल खेल में पढ़ाई कराने का तरीका सिखाया गया। साथ ही बच्चों का शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक और भावनात्मक विकास कैसे करें इस बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का आकलन भी किया गया। प्रशिक्षक वीणा कुमारी ने सेविकाओं को बताया कि केंद्र को सुसज्जित कैसे रखना है, बच्चों के रचनात्मक वस्तुओं को कैसे रखना है। बच्चों से पेंटिंग कैसे करानी है, बच्चों का झुकाव पेंटिंग में किस ओर है। बच्चे अपने आसपास से क्...