नई दिल्ली, अगस्त 25 -- मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र की सविता पुरा बस्ती में 13 साल की बच्ची की फांसी से मौत हो गई। मृतिका पुलिस एसआई मुंशीलाल आदिवासी की भतीजी थी।वह खेलते समय अपने दुपट्टे से फांसी पर झूल गई और मौके पर ही उसकी जान चली गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। नाबालिग का नाम तनवी था उसके पिता सुरेंद्र आदिवासी की कैंसर से आठ साल पहले मौत हो चुकी थी। पति की मौत के बाद उसकी मां भी उसे छोड़कर चली गई और वापस नहीं लौटी। तब से मृतिका अपने ताऊ मुंशीलाल आदिवासी के पास ही रह रही थी। ताऊ मुंशीलाल जो भिंड जिले के लहार थाने में एसआई हैं, उन्होंने बताया कि तनवी पैदा होने के बाद से ही मानसिक रूप से थोड़ी कमजोर थी। उसे पैसों की पहचान नहीं होती थी और स्कूल में दाखिला होने के बाद भी वह पढ़ाई नहीं करती थी। उसकी बड...