अलीगढ़, सितम्बर 11 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। दस लक्षण पर्व के समापन पर बुधवार को खिरनी गेट स्थित श्री लख्मीचंद पांड्या खंडेलवाल दिगंबर जैन ट्रस्ट मंदिर में जैन मिलन एवं जैन मिलन महिला अलीगढ़ द्वारा आओ करें तीर्थ वंदना धार्मिक मनोरजंक, ज्ञानवर्धक खेल का आयोजन कराया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारतीय जैन मिलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नरेश कुमार जैन, सुरेश कुमार जैन गढ़ी, डॉ. पीके जैन, प्रद्युम्न कुमार जैन, नरेंद्र कुमार जैन, विजय कुमार जैन ने संयुक्त रूप से किया। भव्या, पूर्वी, रिद्धि जैन ने मंगलाचरण प्रस्तुत किया। सुमन जैन, पूर्वी जैन, दीप्ति जैन, ऋतु जैन, नीता जैन, मधु जैन, अंजली जैन ने धार्मिक खेल के माध्यम से जैन तीर्थों के बारे में जानकारियां दीं। आयोजकों द्वारा बीच-बीच में धार्मिक प्रश्नोत्तरी भी कराई। कार्यक्रम के प्रायोजक राजेंद्र ...