मऊ, दिसम्बर 16 -- दोहरीघाट,हिन्दुस्तान संवाद। बच्चों के समग्र विकास के लिए पोषण भी-पढ़ाई भी कार्यक्रम के तहत दोहरीघाट ब्लॉक के तृतीय बैच के आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण चल रहा है। प्रशिक्षण में दूसरे दिन मंगलवार को प्रशिक्षिकों ने खेल-खेल में नौनिहालों को पढ़ाने के तरीके बताए गए। प्रशिक्षण की जानकारी देते हुए सीडीपीओ उषा यादव ने कहा प्रशिक्षण का उद्देश्य बच्चों के समग्र विकास को सुनिश्चित करना है। यह कार्यक्रम बच्चों की सिर्फ पढ़ाई ही नहीं, बल्कि स्वस्थ रहने के लिए आवश्यक पढ़ाई एवं पोषण दोनो प्रदान करता है। आगे कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र केवल पुष्टाहार आहार वितरण का स्थान नहीं है बल्कि बच्चों के भविष्य निर्माण की प्रयोगशाला है। यदि यहां पोषण और शिक्षा का संबंध में हो जाए तो आने वाली पीढ़ी और मजबूत होगी। बताया कि खेल-खेल में बच्...