भागलपुर, मई 9 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। जिले के प्राथमिक विद्यालयों में नवनामांकित बच्चों को चित्र आधारित किताबों से पढ़ाई कराई जाएगी। इससे बच्चों को अक्षर बोध समेत अन्य गतिविधियों को सीखने में मदद मिलेगी। इसको लेकर शिक्षा विभाग की ओर से तैयारी चल रही है। दरअसल, अकादमिक सत्र 2022-23, 2023-24 और 2024-25 में कक्षा एक के बच्चों के लिए चहक गतिविधियों का संचालन स्कूलों में प्रशिक्षित शिक्षकों के माध्यम से किया गया था। चालू सत्र 2025-26 के लिए भी कक्षा एक के नामित शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया है। इस क्रम में बिहार राज्य पाठ्य पुस्तक प्रकाशन निगम लिमिटेड की ओर से सभी जिलों के प्रखंड संसाधन केंद्रों को चहक अभ्यास पुस्तिका उपलब्ध कराई जा रही है। यह अभ्यास पुस्तिका हर हाल में 15 मई तक प्रखंड संसाधन केंद्रों को उपलब्ध कराने का निर्देश प्राथमिक श...