लखनऊ, मई 29 -- लखनऊ, संवाददाता। डॉ. अंशुल आलोक अंडर-14 मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में मैन ऑफ द मैच ऋषभ वर्मा की घातक गेंदबादी और अमन की नाबाद पारी के बदौलत अवध स्काई स्पोर्ट्स क्लब ने शानदार जीत दर्ज की। सिंड्रा क्रिकेट मैदान स्पोर्ट्स गैलैक्सी क्रिकेट क्लब ब्लू को एकतरफा पूरे 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। अवध स्काई स्पोर्ट्स क्लब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुना। अपनी पारी खेलते हुए स्पोर्ट्स गैलैक्सी टीम 17.3 ओवर में 60 रन ही बना सकी। समर्थ सिंह ने नाबाद 25, स्वर्णिम कुमार ने नाबाद 20 रन बनाए। कोई अन्य खिलाड़ी दहाई अंक में रन नहीं बना सका। अवध स्काई स्पोर्ट्स क्लब से ऋषभ वर्मा ने पांच ओवर में मात्र आठ रन देकर चार विकेट झटके, आदित्य गुप्ता को दो विकेट मिले। जवाबी पारी में अवध स्काई स्पोर्ट्स क्लब ने 7.1 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 6...