लखनऊ, नवम्बर 24 -- लखनऊ, संवाददाता। क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ (सीएएल) के अनुसार अंडर 13 के खिलाड़ियों के लिए क्रिेकट प्रतियोगिता एपी स्पोर्ट्स अंडर 13 आयोजित की जायेगी। रोहित चतुर्वेदी की याद में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में प्रत्येक टीम को 25-25 ओवर के आठ मैच खेलने को मिलेंगे। सारे मैच अवकाश के दिनों में ही आयोजित किये जाएंगे जिससे खिलाड़ियों की पढ़ाई का नुकसान न हो। सीएएल के सचिव केएम खान के अनुसार आठ मैचों के बाद उनके परफार्मेंस के आधार पर टीमें बनाई जाएंगी। इन मैचों को कराने का उद्देश्य अंडर- 14 के लिए उदयीमान खिलाड़ियों को निकालकर उनको प्रदेश में खेलने के लिए तैयार करना है। जो खिलाड़ी इसमें भाग लेने के इच्छुक हों वह एसोसिएशन के कार्यालय बी बी डी बैडमिंटन एकेडमी गोमतीनगर में जाकर अपना फार्म ले सकते हैं। एंट्री फीस के साथ फार्म 30 नवंब...