छपरा, फरवरी 10 -- छपरा, हमारे प्रतिनिधि। सारण जिले में पंचायत स्तर पर खेल क्लबों के गठन के प्रति स्थानीय पंचायतों की उदासीनता और व्यक्तिगत स्तर पर भी खिलाड़ियों द्वारा पंजीयन में रुचि नहीं लिए जाने के कारण अभी यह योजना पूरी गति में नहीं आ पाई है। खेल के प्रति उदासीनता से खिलाड़ियों की उम्मीदों पर पानी फिर रहा है कि वे इस अभियान के प्रेरक दूत के रूप में कार्ययोजना को मूर्त रूप देने में रुचि नहीं दिखा रहे। तकरीबन 55 प्रतिशत उपलब्धि ही हासिल हो पाई है और बमुश्किल एक पखवारे में पंजीकरण की अंतिम तिथि खत्म हो जाएगी। जिला खेल विभाग के स्तर पर लगातार इसकी मॉनीटरिंग की जा रही है और लोगों को इसके प्रति जागरूक और प्रेरित किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, सारण जिले की कुल 318 पंचायतों में से 168 पंचायतों ने खेल क्लब के गठन के प्रति रुचि दिखाई ह...