बक्सर, सितम्बर 10 -- युवा के लिए ------ बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कलेक्ट्रेट में बुधवार को पंचायत स्तरीय खेल क्लब गठन की समीक्षा बैठक की गयी। अध्यक्षता शारीरिक शिक्षा के उपाधीक्षक आदित्य कुमार ने किया। उन्होंने दो दिनों के अन्दर जिले की सभी पंचायतों में खेल क्लब के गठन कराने का निर्देश दिया। कहा कि जो भी खेल के जानकार या प्रेमी हो वे अपनी पंचायत मे खेल क्लब का गठन कर ग्रामीण क्षेत्र में खेल को बढ़ावा दे सकते है। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि जिले के 136 पंचायतों में से लगभग 70 पंचायतों में खेल क्लब के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष का चयन किया जा चुका है। शेष पंचायतों में क्लब गठन का कार्य प्रक्रियाधीन है। जिले के सभी प्रखण्डों में शारीरिक शिक्षा शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति करके खेल क्लब गठन का कार्य त्वरित गति से किया जा रहा है। जिसमे पंच...