गढ़वा, मई 6 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। गढ़वा जिला क्रिकेट संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के सम्मान में एक भव्य समारोह का आयोजन सोमवार को पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के आवास पर किया गया। मौके पर क्रिकेट संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, सचिव सहित सभी प्रमुख पदाधिकारियों को अंगवस्त्र व पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। समारोह में जिले के कई खेल प्रेमियों, संघ के सदस्यों व खिलाड़ियों ने भी भाग लिया। उक्त अवसर पर संबोधित करते पूर्व मंत्री ने कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत निर्वाचित होकर चुने गए अध्यक्ष और पदाधिकारी अगले तीन वर्षों तक क्रिकेट संघ से जुड़े रहेंगे। उन्होंने पदाधिकारियों से अपेक्षा जताई कि वह जिले में क्रिकेट को नई दिशा देंगे और खिलाड़ियों को बेहतर अवसर प्रदान करेंगे। बकौल पूर्व मंत्री खेल को राजनीति से दूर रखकर ही हो समग्र विक...