कुशीनगर, अक्टूबर 13 -- कुशीनगर। हाटा नगर के वार्ड नंबर-25 इंदिरा नगर निवासी महिला मुक्केबाज खिलाड़ी आइस प्रजापति पुत्री संतोष प्रजापति का खेल कोटे से बीएसफ में चयन हुआ है। नौकरी प्राप्त कर प्रशिक्षण से जब घर लौटी तो नगर पालिका अध्यक्ष रामानंद सिंह व पूर्व विधायक पवन केडिया ने अंग वस्त्र और फूल माला देकर स्वागत किया। स्वागत के दौरान सभासद रणजीत सिंह, संतोष मिश्र, सुशीलदत्त त्रिपाठी, जिला मुक्केबाजी संघ के सचिव पंकज शर्मा, धीरेंद्र प्रताप सिंह, दुर्गेश तिवारी, प्रतीक बरनवाल, रजनीश बरनवाल, संदीप बरनवाल, रत्नेश गुप्त, सीनियर खिलाड़ी पंकज गुप्त सहित टीम के खिलाड़ी भी उपस्थित रहे। बॉक्सिंग कोच राजेश कुमार गुप्त ने सभी को धन्यवाद देते हुए आइस प्रजापति के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...