लखनऊ, नवम्बर 20 -- लखनऊ, संवाददाता। 16वीं कुंवर मुनीन्द्र सिंह मेमोरियल इंटर स्कूल टूर्नामेंट में मेजबान कॉल्विन ताल्लुकेदार्स कॉलेज ने गुरुवार को माडर्न स्कूल को छह विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई, जहां उसका मुकाबला एसआर ग्लोबल से होगा। एसआर ग्लोबल ने सीएमएस चौक को दूसरे सेमीफाइनल में आठ विकेट से पराजित किया। कॉल्विन कॉलेज क्रिकेट मैदान पर खेले गए सेमीफाइनल मैच में माडर्न स्कूल ने सभी विकेट खोकर 48 रन बनाये। कुशाग्र पाण्डेय के 18 रनों के अलावा एक भी बल्लेबाज दहाई के अंक तक नहीं पहुंच सका। कॉल्विन के ऋषभ यादव ने छह विकेट चटकाये। जवाब में कॉल्विन ने जीत के लिये जरूरी लक्ष्य चार विकेट खेाकर हासिल कर लिया। कृष ने नाबाद 17 रन बनाये। एक अन्य सेमीफाइनल में सीएमएस चौक ने सभी विकेट खोकर 81 रन बनाये। सकलेन ने नाबाद 23 रनों की पारी खेली। जवाब में...