लखनऊ, अगस्त 7 -- लखनऊ, संवाददाता। कैश और परमीत के धमाकेदार प्रदर्शन की बदौलत एक्स मेंस यूनाइटेड फुटबॉल क्लब ने जिला फुटबॉल लीग के सुपर लीग मुकाबले में युवा क्लब को एकतरफा मुकाबले में 6-0 से हराया और विजयी अंक प्राप्त किये। ऐशबाग स्थित रस्तोगी इंटर कॉलेज के खेल मैदान पर खेले गए मैच में एक्स स्टूडेंट ने आक्रामक शुरुआत की और युवा क्लब पर लगातार हमले कर उस पर दबाव बना लिया। इसका फायदा भी टीम के 12वें मिनट में मिला। परमीत ने साथी खिलाड़ी के पास को गोल में बदला और टीम का खाता खोला। 1-0 की बढ़त हासिल कर चुकी एक्स स्टूडेंट के खिलाड़ियों को रोकना युवा क्लब के लिए आसान नहीं था। 12 मिनट बाद कैश एक्शन में दिखे, उन्होंने मैदानी गोल कर एक्स स्टूडेंट की बढ़त 2-0 पहुंचा दी। दूसरे हाफ में भी एक्स स्टूडेंट ने अपना दबदबा कायम रखा। दूसरे हाफ में एक्स स्टूडें...