भागलपुर, अक्टूबर 10 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता मारवाड़ी विद्यालय में गुरुवार को आयोजित क्रीड़ा परिषद की बैठक कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. संजय झा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में विश्वविद्यालय द्वारा जारी खेल कैलेंडर 2025-26 के तहत आयोजित होने वाले अधिकाधिक खेलों में प्रतिभाग करने का निर्णय लिया गया। वहीं महाविद्यालय के विजेता टीम के खिलाड़ी, टीम मैनेजर एवं प्रशिक्षक को ट्रैकशूट देकर सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष डॉ. प्रभात वत्स, पूर्व प्राचार्य प्रो. शरदचंद्र राय, प्रो. एके दत्ता, डॉ. स्वास्तिका दास, डॉ. प्रभात कुमार, प्रो. अक्षय रंजन, प्रो. बासुकी कुमार, कैप्टन राजेश नंदन, डॉ. रविंद्र पाल आदि की मौजूदगी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...