गढ़वा, नवम्बर 6 -- मझिआंव, प्रतिनिधि। ग्रामीण क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। सुविधाएं मिले तो गांव स्तर के खिलाड़ी भी बेहतर कर सकते हैं। विभिन्न स्पर्धाओं में खिलाड़ी भी बेहतर कर रहे हैं। जिला स्तर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी महिला खिलाड़ियों के लिए सुविधा बढ़े। ग्रामीण क्षेत्रों में सुविधाओं की कमी है। जिले के कुश्ती, टेबल टेनिस, कैरम सहित अन्य प्रतियोगिताओं में राष्ट्रीय स्तर की स्पर्धाओं में खिलाड़ी अपने प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं। खेल के विकास के लिए जरूरी सुविधाओं का नितांत अभाव है। जिला मुख्यालय से लेकर सुदूरवर्ती इलाकों में भी सुविधा संपन्न खेल मैदान भी नहीं हैं। उसका खमियाजा स्थानीय खिलाड़ियों को भुगतना पड़ रहा है। उसका असर खेल प्रतिभाओं पर भी पड़ रहा है। विभाग का दावा है कि खेल के विकास के नाम पर जिला मुख्यालय स...