समस्तीपुर, अप्रैल 18 -- समस्तीपुर। खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 को लेकर मशाल गौरव यात्रा गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर पहुंची। जहां इसका स्वागत डीएम रोशन कुशवाहा ने किया। मशाल गौरव यात्रा का नेतृत्व कर रहे टीम लीडर नरेंद्र कुमार व जिला खेल पदाधिकारी आकाश ने खेलो इंडिया के वास्तविक मशाल के प्रतिरूप को डीएम को हस्तगत कराते हुए समस्तीपुर के युवाओं को प्रेरित करने तथा खेल के क्षेत्र में उन्हें मुख्य धारा में लाने के निमित जन जागरूकता अभियान के सहभागी बनने का संदेश दिया। इससे पूर्व गौरव यात्रा रथ शहर के पटेल मैदान पहुंचा जहां पांच सौ से अधिक स्कूली छात्र-छात्राओं एवं खेल संघ के खिलाड़ियों ने खेल के रंग बिहार के संग नारे के साथ भव्य स्वागत किया। जहां बच्चों ने अपने जीवन में खेल को शामिल करने का शपथ लिया। इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि खेल...