कटिहार, दिसम्बर 28 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि कटिहार में खेल प्रतिभाओं को मंच देने की दिशा में एक अहम पहल करते हुए मेरा युवा भारत, कटिहार (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) की ओर से दो दिवसीय समूह प्रखंड स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता कोशी रेलवे फुटबॉल कीड़ा मैदान में आयोजित हुई, जहां जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए युवा खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन जिला खेल पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह, जिला युवा अधिकारी जनक राज मीना तथा खेलो इंडिया कोच प्रवीण कुमार यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। उद्घाटन अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी ने कहा कि खेलकूद न केवल शारीरिक विकास बल्कि मानसिक मजबूती के लिए भी अत्यंत आवश्यक है। खेल से अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता का विकास होता ...