बिहारशरीफ, अप्रैल 21 -- खेल के मैदान में बेटियों का दबदबा, वुशु में जीते 3 स्वर्ण पदक संत जेवियर स्कूल की छात्राओं ने वुशु चैंपियनशिप में दिखाया दम स्वर्णिम सफलता के साथ राज्य स्तरीय मुकाबले के लिए चयन फोटो: स्वर्ण पदक: बिहारशरीफ के खंदकपर मोहल्ले में स्वर्णपदक दिखाती छात्राएं व अन्य। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। राजगीर के इंडोर स्टेडियम में आयोजित चौथी नालंदा जिला वुशु चैंपियनशिप 2025 में खंदकपर स्थित संत जेवियर गर्ल्स स्कूल की छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए तीन स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। प्रतियोगिता 20 अप्रैल को नालंदा वुशु संगठन द्वारा आयोजित की गई थी। जिसमें जिले के विभिन्न स्कूलों से करीब 150 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जूनियर वर्ग में स्कूल की छात्रा अंशिका पाल ने 36 किलो भार वर्ग में, अंशिका पटेल ने 26 किलो भार वर्ग में और राजलक...