गोरखपुर, मार्च 2 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। बीआरडी मेडिकल कॉलेज में स्थित राजकीय कॉलेज आफ नर्सिंग की छात्राओं की खेल प्रतियोगिता शुक्रवार से शुरू हुई। उद्घाटन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुनील आर्या ने किया। इस दौरान नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्य डॉ. अल्का सक्सेना भी मौजूद रहीं।एक सप्ताह तक चलने वाली प्रतियोगिता के पहले दिन रिले रेस, 100 मीटर रेस, निडल थ्रेड रेस का आयोजन हुआ। इसमें नर्सिंग कॉलेज के प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष व तृतीय वर्ष के सेमेस्टर बैच की छात्राएं शामिल हुईं। इस दौरान प्राचार्य डॉ. सुनील आर्या ने कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है। शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेल बहुत जरूरी है। शिक्षा का लक्ष्य ही छात्र का मानसिक, शारीरिक और नैतिक विकास करना है। इस दौरान छात्रों के अलावा शिक्षकों के बीच भी प्रतियोगिता...