नई दिल्ली, अगस्त 14 -- भारत में ऑनलाइन बेटिंग ऐप स्कैम तेजी से फैलता साइबर अपराध है, जो गेम या 'ऑपिनियन ट्रेडिंग' के नाम पर लोगों को सट्टेबाजी में फंसाकर अरबों रुपये की ठगी करता है। इसके जाल में आम लोगों से लेकर छात्र, गृहणियां और बेरोजगार युवा तक फंस चुके हैं। क्या है इसका पूरा खेल पढ़ें यह स्पेशल रिपोर्ट . महादेव बेटिंग ऐप का लगभग Rs.40 हजार करोड़ का नेटवर्क था और रोजाना Rs.200 करोड़ की कमाई। फ्रेंचाइजी मॉडल, बेनामी खाते, केवाइसी धोखाधड़ी और कई कॉल सेंटर्स से संचालित। इसमें छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर यूएई स्थित प्रमोटरों से करोड़ों की कथित किकबैक लेने का आरोप है। हालांकि उन्होंने इन आरोपों को खारिज किया है। इसी तरह फेयरप्ले बेटिंग ऐप, प्रोबो ऐप, रेड्डी अन्ना बेटिंग ऐप के जरिए सैकड़ों लोगों को चूना लगाया गया।लोगों को इस...