गंगापार, फरवरी 20 -- ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल को मिलने वाली हजारों की धनराशि कहां जा रही है उसे कोई बताने को तैयार नहीं है। यह खेल 30 अक्तूबर तक प्रत्येक ब्लॉकों में होने थे लेकिन कोरांव ब्लॉक में तो इसे कागजों पर ही करा दिया गया और हजारों की धनराशि हड़प ली गई। आठ खेल विधाओं के लिए प्रस्तावित धनराशि शासन स्तर से प्रत्येक ब्लॉकों के ग्रामीण खिलाड़ियों को एथलेटिक्स, कुश्ती, भारोत्तोलन, जूडो, बैडमिंटन, कबड्डी, वॉलीबाल और फुटबाल खेलों के लिए प्रत्येक वर्ष धनराशि जारी की जाती है। इसमें सब जूनियर, जूनियर और सीनियर बालक/बालिका वर्ग की ब्लॉक, जनपद, जोन एवं राज्य स्तरीय सभी आठ विधाओं के खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन खेल संघों के माध्यम से कराने के निर्देश हैं। प्रयागराज जिले के प्रत्येक ब्लॉकों को भी ...