सहारनपुर, जनवरी 7 -- पाजबांगर गांव में खेल के दौरान दो बच्चों के बीच हुई मारपीट के बाद एक नाबालिग का हाथ टूट गया। पीड़ित पिता ने आरोप लगाया है कि जब उसने इस मामले को लेकर पड़ोसी से बात की, तो आरोपी दंपत्ति ने उसे गाली-गलौज कर धमकी दी। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अंकित पुत्र राजपाल ने बताया कि एक जनवरी को उसका नाबालिग बेटा पड़ोस में खेल रहा था वहां पर आरोपी के बेटे के साथ उसकी कहासुनी हो गई। जिसके बाद उसने पीड़ित के बेटे की बुरी तरह पिटाई की और उसका बायां हाथ तोड़ दिया। जब पीड़ित अंकित कुमार ने इस बारे में सुशील से बात की, तो आरोप है कि सुशील और उसकी पत्नी पूनम ने गाली-गलौच करते हुए उन्हें धमकी दी। पीड़ित अंकित ने बताया कि सामाजिक लोग समझा रहे थे लेकिन आरोपी दंपत्ति आए दिन गाली-गलौच और धमकियां देते रहते हैं। पुलिस...