अलीगढ़, अगस्त 11 -- गंगीरी, संवाददाता। थाना क्षेत्र के गांव बढ़ारी खुर्द निवासी ध्रुव पुत्र दिवाकर उम्र लगभग 11 वर्ष दो भाई और एक बहिन में सबसे बड़ा था। गांव में लोगों ने बताया कि ध्रुव गांव में ही पांचवी कक्षा छात्र हैं। आज से लगभग पांच दिन पूर्व गांव के महादेव के मंदिर के बराबर खाली जगह है। वहां बच्चे कब्बड्डी खेल रहे थे। खेलते समय जब ध्रुव को छाती में चोट आई। बच्चे ने अपने घर चोट लगने की बात नहीं बताई। उसके बाद भी वह खेलता रहा और अपने सारे काम करता रहा। ध्रुव की मां चोट लगने से पहले ही अपने मायके बरगमां एटा चली थी। घर में पिता और छोटा भाई मयंक और छोटी बहिन विधि और अम्मा रह गई थी। शनिवार की रात ध्रुव के सीने में दर्द उठा तो गांव में ही दवा लेकर खिला दी थी। सुबह को उल्टियां हुई तो परिजन उपचार के लिए अलीगढ़ अस्पताल ले गए। जहां डाक्टरों ने...