सीवान, अप्रैल 28 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के तहत राज्य के सभी जिले में भ्रमण कर रहा मशाल यात्रा रविवार को जिला मुख्यालय पहुंचा। इस अवसर पर मशाल यात्रा के साथ पहुंचे दल का जिले में जोरदार स्वागत किया। शहर के आंबेडकर भवन में खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत डीएम कुमार गुप्ता के नेतृत्व में मशाल यात्रा का जिला प्रशासन ने भव्य स्वागत किया। इस मौके पर एनसीसी कैडेट्स द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर के उपरांत आंबेडकर भवन के संवाद कक्ष में मशाल को लाया गया। संवाद कक्ष में स्वागत समारोह के उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन डीएम समेत जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर किया गया। डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि आज के समय में खेल के जरिए हजारों लोग प्रतिष्ठा व सम्मान के साथ जीव...