मुंगेर, जून 28 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। खेल और खिलाड़ियों के लिए राज्य सरकार लगातार सुविधा बढ़ाए जाने की दिशा में अग्रसर है। जिले के हर पंचायत में मनरेगा खेल मैदान का निर्माण कार्य लगातार जारी है। शुक्रवार को सदर प्रखंड की सीताकुंड मैदान में मनरेगा के तहत लगभग 9. 60 लाख रुपए की लागत से बनाए गए कई तरह के खेल इवेंट का उद्घाटन सदर प्रमुख नरेश कुमार, जिला पार्षद निवास मंडल,पंचायत समिति सदस्य उद्देश यादव, सीताकुंड विकास समिति के अध्यक्ष पूर्व मुखिया अजय कुमार यादव, सचिव राजीव रंजन उर्फ डाबो यादव सहित कई गणमान्य लोगों ने संयुक्त रूप से फीता काट कर उद्घाटन किया। मैदान में फुटबॉल ट्रैक, वॉलीबॉल ट्रैक ' बैडमिंटन ट्रैक' बास्केटबॉल ' लॉन्ग जंप, हाई जंप सहित खिलाड़ियों के लिये कई तरह की व्यवस्थाओं का उद्घाटन किया । उद्घाटनकर्ता सदर प्रमुख नरेश कुमार...