बोकारो, जनवरी 5 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। पेटरवार बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वावधान में पेटरवार मस्जिद चौक के पास स्थित खेल मैदान में पेटरवार ओपन डबल्स बैडमिंटन टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। टूर्नामेंट का उद्दघाटन पेटरवार के उप प्रमुख सीमा देवी व समाजसेवी व उधोगपति संजय गुप्ता की ओर से फीता काटकर किया गया। इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच आगामी 11 जनवरी को किया जाएगा। उद्घाटन के बाद खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उप प्रमुख सीमा देवी ने खिलाड़ियों का खेल भावना से खेलने की प्रेरणा देते हुए कहा कि खेल के क्षेत्र में भविष्य उज्जवल बनाने की काफी संभावनाएं है, लेकिन पेटरवार जैसे ग्रामीण क्षेत्र में अपनी प्रतिभा निखारने के लिए कोई प्लेटफार्म नही होना, एक दुखद बात है। उद्योगपति संजय गुप्ता ने कहा कि खेल न केवल मनोरंजन है, बल्कि यह युवाओं के व्यक्तित्व विका...