गढ़वा, फरवरी 18 -- डंडई, प्रतिनिधि। प्रखंड के रारो मदरसा खेल मैदान में मंगलवार को झारखंड कॉस्को क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन टू की शुरुआत हुई। टूर्नामेंट का उद्घाटन झामुमो के केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य ताहिर अंसारी ने बैटिंग कर किया। टूर्नामेंट का पहला मैच बौलिया और दतवनिया के बीच खेला गया। बौलिया की टीम ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्र रक्षण करने का फैसला किया। मौके पर ताहिर ने कहा कि यह खेल पहले शहरों में खेला जाता था। अब यह खेल सुदूरवर्ती गांवों में भी होने लगा है। उन्होंने खिलाड़ियों से खेल भावना से खेलने की अपील की। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हर वर्ग का विकास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मंईयां सम्मान योजना हो या बिजली बिल माफी योजना सभी वर्ग के लोगों को लाभ मिल रहा है। उन्होंने कखिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र का चाहे...